सब कुछ करने के बाद भी मेरी मानो कामना क्यों नहीं पूरी हो रही है? क्या मेरी इच्छाएँ निर्धारित समय पर ही पूरी होंगी या मुझे इसके लिए कुछ करने की ज़रूरत है?
हिंदुस्तान जैसे देश में करोड़ों देवी देवता हैं और हर कोई अपने इश्वर के पास अपनी मनो कामना और इच्छाएँ लेकर जाता है। कुछ लोग व्रत रखते हैं, बहुत सारे हवन भी करते हैं और अलग अलग तपस्या और जतन करते हैं जिससे उनकी मन की इच्छा किसी तरह पूरी हो जाए।
इन सब में एक बात समझ है कि इंसान किसी ना किसी तरह से इश्वर के पास जाकर अपनी समस्या का हल ढूंडना चाहता है। मैं भी किसी मित्र के कहने पर बहुत सारे देवों की शरण में गया, पैसा भी दिया लेकिन निर्धारित समय पूरा होने पर भी मेरी इच्छा पूरी नहीं हुई। उसके बाद और भी कुछ चढ़ावा किया, बहुत सारे तिर्थ स्थान और रीती रिवाजों का पालन किया, लेकिन ना तो मन में शांति मिली और ना ही मेरी इच्छा पूरी हुई। मुझे यकीन है आप में से भी कई लोगों का यही हाल होगा।
मेरा जीवन साधारण चल रहा था और फिर मेरे हाथ एक किताब लगी, उस किताब में मनुश्य जीवन का उद्देश्य साफ़ साफ़ लिखा था, उसमे गुरु यीशु मसीह के जीवन से सम्बंधित जानकारी थी। यीशु मसीह की शिक्षा, उनके जीवन के सिद्धांत और मृत्यु के बाद का जीवन कैसा होता है- यह बातें लिखी थी। उनके चेलों के जीवन से मैं बहुत प्रभावित हुआ। उनकी स्वर्गीय बातों ने मेरे मन में बहुत शांति डाली। यीशु मसीह कहते हैं कि स्वर्ग का राज्य पाने के लिए कर्म की नहीं परंतु विश्वास की जरुरत है। कर्म करके तो मैं थक गया था क्योंकि मुझे इसका उत्तर ठीक से नहीं मिल रहा था कि मुझे कितने अच्छे कर्म करने चाहिए जीवन में सुख, शांति और मोक्ष पाने के लिए।
एक समय ऐसा आया जब मैं समझ गया कि धरती की माया सब यही तक सीमित है। असली बात तो सच्चे इश्वर को जानने में है। सच्चा परमेश्वर ही मेरी हर इच्छा को जान सकता हैं और पूरी कर सकता है। मेरी खोज यीशु मसीह को चख कर पूरी हुई, उन्हें चख कर ही मैंने जाना कि वह कितना भला है।
अगर आप भी यीशु के बारे में और जानना चाहते हैं तो नई मंज़िल से जुड़ सकते हैं।
क्या मेरी आदतें लत तो नहीं बन रही हैं? लगभग हर दिन मैं एक दोस्त…
आपने अपनी मनोकामना को पूरी करने के लिए क्या क्या किया है? हम अपनी मनोकामना…
प्यार के बिना ज़िंदगी का कोई मतलब नहीं है पर यह भी सच है कि…
“क़िस्मत का लिखा कोई नहीं मिटा सकता।” “ये तो नसीबों की बात है।” क्या हमारी…
ये बात सच है कि "कल किसने देखा है" पर भविष्य की तैयारी और योजना…