क्या हमें ईश्वर की ज़रूरत है? कौन है सच्चा ईश्वर?

इंसान को ईश्वर की ज़रूरत क्यों है? क्या रिश्ता है भगवान और इंसान के बाँच में?

“हर एक इंसान के दिल में एक खाली स्थान है जिसे ईश्वर को छोड़ कर और कोई नहीं भर सकता है।”

क्या आप ने कभी इस मशहूर कहावत को सुना है? क्या आपने सोचा है उस ख़ाली स्थान के बारे में जो हर एक इंसान के दिल में होता  है?  क्या आपने भी उस ख़ालीपन को अपने दिल में महसूस किया है? अगर हाँ, तो फिर उस से निपटने के लिए आपने क्या किया? आइए इन सवालों के जवाब ढूँढते हैं।

ईश्वर हम क्या करें इस खालीपन का?

इस ख़ालीपन को दूर करने के लिए कुछ लोगों को लगता है कि शायद प्यार या सेक्स से इसे दूर किया जा सकता है पर उसमे भी उन्हें धोखा या निराशा ही हाथ लगती है। कुछ ऐसे भी हैं जिन्हे लगता है कि ये ख़ालीपन पैसे से भर जाएगा, पर अंत में उन्हें भी निराशा ही मिलती है।

वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो अपनी ज़िन्दगी में सफलता की ओर भागते है और उन्हें लगता है ज़िन्दगी में खूब नाम और शोहरत कमाओ फिर आप खुश रहोगे। पर अगर ये ही सच होता तो Linkin Park (जो की एक मशहूर रॉक बैंड है) के मुख्य गायक Chrester Bennington यूँ ही अपनी ज़िन्दगी ख़त्म नहीं करते। वो ही नहीं बल्कि भारत में भी कितनी ही ऐसी मशहूर हस्तियां हुई जिन्होंने अपने जीवन को ख़त्म कर लिया।

तो सवाल उठता है कि फिर गलती कहाँ हुई? क्या आपने भी अपने जीवन में कभी इसी तरह महसूस किया है?  कभी आप को भी लगा है की सब कुछ पा कर भी कहीं न कहीं कुछ कमी और ख़ालीपन है। आप अपने चारों ओर ऐसे ही लोगों को पाएंगे जो इसी  ख़ालीपन में अपनी ज़िन्दगी गुज़ार रहे हैं।

अब सवाल ये उठता है की अगर हमारे दिल में ये खालीपन है तो क्यों है और इसे कैसे और कौन भर सकता है?

ईश्वर के गुण कौन से हैं? परमेश्वर कैसा है?

इंसान को ईश्वर ने बनाया था ताकि वो उसके साथ हमेशा रहे। पर मनुष्य ने ईश्वर को छोड़ कर पाप को चुन लिया जिसकी वजह से उसकी ज़िन्दगी और दिल में जो परमेश्वर का स्थान था वो ख़ाली हो गया और उस ख़ाली स्थान को परमेश्वर को छोड़ कोई नहीं भर सकता।

मेरे TV की कहानी सुनिए:

मेरे घर में सोनी कंपनी का एक बड़ा टीवी है। एक साल इस्तेमाल करने के बाद एक दिन अचानक से उसका पावर एडेप्टर जल गया और फिर टीवी बंद हो गया। मैं बाज़ार गया और उसके जैसा ही एक और एडेप्टर खरीद ले आया। कुछ महीने तो मेरा टीवी ठीक से चला पर फिर उसे में कुछ और खराबी आने लगी।  इस बार कम्पनी के मैकेनिक ने आ कर उसे चेक किया और बताया की उसके अंदर पावर बोर्ड में कुछ खराबी है और उसे ठीक करवाना काफी मेहेंगा पड़ा। उसके बाद फिर से कुछ दिन टीवी ठीक से चलने लगा पर फिर से एक दिन वो चलते चलते बंद हो गया। एक बार फिर से उसने देखा और इस बार उसके मुख्य बोर्ड में खराबी आ गई थी। इस बार वो ठीक नहीं हो सकता था मैकेनिक ने कहा की उसे बदल कर नया लगाना पड़ेगा। फिर से मुझे और पैसे देने पड़े पर इस बार मैंने मैकेनिक से कहा “प्लीज आप इसे पूरी तरह से देखिये की क्यों इसमें बार बार ये प्रॉब्लम आ रही है” जब उन्होंने पूरी जांच की तो पाया की मुख्य समस्या टीवी में नहीं बल्कि उस पावर एडेप्टर में थी जो मैं ले कर आया था और उसी ने धीरे-धीरे सब खराब कर दिया।

उस टीवी के लिए एक पार्ट बनाया गया था जिसे कोई और पार्ट से बदला नहीं जा सकता था। फिर चाहे वो बिलकुल वैसा ही क्यों न दीखता हो और उसे सुधारने के बजाय मैंने उसमे और ज़्यादा खराबी पैदा कर दी और फिर बहुत बड़ा नुक्सान भी उठाना पड़ा।

क्या आप भी अपनी ज़िन्दगी को सुधरने में लगे हुए है? क्या ईश्वर है आपका उपाय?

क्या आप भी अपनी कोशिशों में लगे हुए है की कैसे भी कर के अपने दिल के इस ख़ालीपन को बस भर दें? आओ आपको एक नयी मंज़िल दिखाएँ।

अगर हाँ तो मुझे पूरा यकीन है की आप भी कहीं न कहीं थक गए होंगे क्योंकि इतनी कोशिशों के बाद भी वो ख़ालीपन आज भी वैसा का वैसा ही है बल्कि शायद और बढ़ता जा रहा है। 

अगर ऐसा है तो आप को अपनी ज़िन्दगी में परमेश्वर की ज़रुरत है; आप को अपने जीवन में, अपने दिल में यीशु की ज़रुरत है। वो ईश्वर जिसने आप को बनाया है और जो आपके बारे में सब कुछ पूरी तरह से जानता है। उसे काम करने दीजिये, उसे ठीक करने दीजिये, क्योंकि वो जानता है की आपकी इस समस्या को, आपकी ज़िन्दगी को सही तरीके से कैसे ठीक किया जा सकता है।  

अगर आप इस विषय में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो ज़रूर हम से संपर्क करें। हमें बहुत ख़ुशी होगी आप से इस विषय में और अधिक बात कर के। चलिए हमारे साथ इस नयी मंज़िल पे।

Share
Published by
Nirvi

Recent Posts

आदतें अगर लत और मजबूरी बन जाए तो क्या करें?

क्या मेरी आदतें लत तो नहीं बन रही हैं? लगभग हर दिन मैं एक दोस्त…

2 days ago

मुझे हर वक्त थकावट रहती है 

क्या आप बिना कुछ काम किए भी हर समय थका हुआ महसूस करते हो? कई…

12 months ago

मनोकामना पूरी होने के संकेत

आपने अपनी मनोकामना को पूरी करने के लिए क्या क्या किया है? हम अपनी मनोकामना…

1 year ago

आप प्यार और पैसे में से क्या चुनोगे?

प्यार के बिना ज़िंदगी का कोई मतलब नहीं है पर यह भी सच है कि…

1 year ago

क्या कर्म करने से मेरी क़िस्मत बदल सकती है?

“क़िस्मत का लिखा कोई नहीं मिटा सकता।” “ये तो नसीबों की बात है।” क्या हमारी…

2 years ago

अपने भविष्य की अच्छी योजना कैसे बनाएँ?

ये बात सच है कि "कल किसने देखा है" पर भविष्य की तैयारी और योजना…

2 years ago