यीशु मसीह के गाने: संगीत जो आपका जीवन बदल दे

गाने लिखने की कला

मेरा एक दोस्त है सलिल। उसे गाना लिखना, गाने बनाना बहुत पसंद है। वह किसी भी इंसान के लिए किसी भी चीज को देखकर 2 मिनट में उस पर गीत बना देता था। मैं हैरान होती थी कि वह ऐसा कैसे कर लेता है कई बार मैं सोचती थी कि काश मैं भी उसकी तरह गीत लिख पाती, संगीत बना पाती। 

खैर यह याद तो बेहद पुरानी है पर आज मैं आपको एक ऐसे शख्स से परिचित करवाऊंगी जो सिर्फ गीत और संगीत ही नहीं बनाता था पर अपने मन की तकलीफ, अपने संघर्ष, अपनी प्रार्थनाएं, अपने दुख और खुशी अपने जीवन का सारा हाल गीतों में लिख दिया करता था। और उन गीतों के बीच में ईश्वर से मदद की गुज़ारिश करता था और उससे भी अधिक हैरान कर देने वाली बात यह है कि सच में ईश्वर का आत्मा उसकी मदद करने को स्वर्ग से उतर आता था उसके हर गीत की परिस्थिति में ईश्वर उसका मार्गदर्शन करता था।

दाऊद के भजन और गाने                

उस शख्स का नाम है दाऊद या david। दाऊद एक चरवाहा था जो कुछ सालों के बाद इजराइल का राजा घोषित कर दिया गया था। इजराइल का राजा बनने के बाद भी उसने संगीत को लिखना नहीं छोड़ा बल्कि गीत लिखने की कला को उसने हथियार का रूप दे दिया था।  

आज भी पूरी दुनिया में लाखों-करोड़ों लोग उसके गीतों को पढ़ते हैं और ईश्वर से विनती करते हैं कि जैसा उसने दाऊद के जीवन में कार्य किया वैसा ही उनके जीवन में भी कार्य करें। दाऊद के यह गीत बाइबल में सुरक्षित रीति से शामिल किए गए हैं जैसे यदि आप कभी भी पढ़ना चाहे तो बाइबल मे से पढ़ सकते हैं। दाऊद के गीतों की किताब को अंग्रेजी में (Psalm)कहते हैं, उर्दू में ज़बूर और हिंदी में भजन संहिता कहते हैं। 

दाऊद के कुछ गाने सुने जो उसने जीवन की अलग अलग परिस्तिथियों में लिखें:

1.  आप अकेले नहीं हैं : आशा से भरे गाने

यहोवा मेरा चरवाहा है मुझे कुछ घटी न होगी।

वह मुझे हरी हरी चराइयों में बैठाता है;

वह मुझे सुखदाई जल के झरने के पास ले चलता है;

वह मेरे जी में जी ले आता है।

धर्म के मार्गों में वह अपने नाम के निमित्त मेरी अगुवाई करता है।

चाहे मैं घोर अंधकार से भरी हुई तराई में होकर चलूं,

तौभी हानि से न डरूँगा क्योंकि तू मेरे साथ रहता है;

तेरे सोंटे और तेरी लाठी से मुझे शांति मिलती है।

 तू मेरे सतानेवालों के सामने मेरे लिए मेज़ बिछाता है;

 तूने मेरे सिर पर तेल मला है,

मेरा कटोरा उमड़ रहा है।

निश्चय भलाई और करुणा जीवन भर मेरे साथ साथ बनी रहेगी;

और मैं यहोवा के दाम में सर्वदा वास करूँगा।

भजन संहिता 23 

2. यहोवा तेरा रक्षक है: भरोसे के गाने

मैं अपनी आंखें पर्वतों की ओर लगाऊँगा।

मुझे सहायता कहाँ से मिलेगी? 

मुझे सहायता यहोवा  की ओर से मिलती है जो आकाश

और पृथ्वी का कर्ता है।

 वह तेरे पांव को टालने न देगा,

तेरा रक्षक कभी न ऊँघेगा।

सुन इस्त्रराएल का रक्षक

 न ऊँघेगा और न सोएगा।

यहोवा तेरा रक्षक है 

 यहोवा तेरी दाहिनी ओर तेरी आड़ है।

 न तो दिन को धूप से,

और न रात को चांदनी से तेरी कुछ हानि होगी।

यहोवा सारी विपति से तेरी रक्षा करेगा;

 वह तेरे प्राण की रक्षा करेगा।

यहोवा तेरे आने जाने में 

तेरी रक्षा अब से लेकर सदा तक करता रहेगा।

भजन संहिता 121 

3. भगवान की शरण में : प्यार के गाने

मैं यहोवा के पास गया, तब उसने मेरी सुन ली,

 और मुझे पूरी रीती से निर्भय किया।

जिन्होंने उसकी ओर दृष्टि की,

 उन्होंने ज्योति पाई;

और उनका मुंह कभी काला न होने पाया।

इस दिन जन ने पुकारा तब यहोवा ने सुन लिया,

और उसको उसके सब कष्टों से छुड़ा लिया।

यहोवा के डरवैयों के चारों ओर उसका दूत छावनी किए हुए उनको बचाता है।

परख कर देखो कि यहोवा कैसा भला है! 

क्या ही धन्य है वह पुरुष जो उसकी शरण लेता है।

हे यहोवा के पवित्र लोगो,

उसका भय मानो,

क्योंकि उसके डरवैयों को किसी बात की घटी नहीं होती!

जवान सिंहो को तो घटी होती और वे भूखे

भी रह जाते हैं,

परंतु यहोवा के खौजियों को किसी भली

वस्तु की घटी न होगी।

भजन संहिता 34 : 4 -10

4. भगवान की आशिशें: आशीष के गाने

मैं पूरे मन से तेरा धन्यवाद करूँगा; देवताओं के सामने भी मैं तेरा भजन गाऊँगा।

 मैं तेरे पवित्र मन्दिर की ओर दण्डवत करूँगा, 

और तेरी करुणा और सच्चाई के कारण 

तेरे नाम का धन्यवाद करूँगा, 

क्योंकि तू ने अपने वचन को अपने बड़े नाम

से अधिक महत्त्व दिया है।

जिस दिन मैंने पुकारा, उसी दिन तू ने मेरी सुन ली,

और मुझ में बल दे कर मुझे हियाव से भर दे।

हे यहोवा, पृथ्वी के सब राजा तेरा धन्यवाद करेंगे, क्योंकि उन्होंने तेरे वचन सुने हैं;

और वे यहोवा की गति के विषय में गाएंगे, क्योंकि यहोवा की महिमा बड़ी है।

यद्यपि यहोवा महान है, 

तौभी वह नम्र मनुष्य

की ओर दृष्टि करता है; 

परन्तु अहंकारी को दूर ही से पहिचानता है।

चाहे मैं संकट के बीच में रहूं तौभी तू मुझे जिलाएगा, 

तू मेरे क्रोधित शत्रुओं के विरुद्ध हाथ बढ़ाएगा,

और अपने दाहिने हाथ से मेरा उद्धार करेगा।

यहोवा मेरे लिये सब कुछ पूरा करेगा;

हे यहोवा तेरी करुणा सदा की है। 

तू अपने हाथों के कार्यों को त्याग न दे।

भजन संहिता 138 

तो यह थे उन बहुत से राजा दाऊद के गीतों में से कुछ गीत। यदि आप अपने जीवन में किसी परिस्थिति से गुजर रहे हैं तो आप इन गीतों की मदद ले सकते हैं और इन गीतों को पढ़कर ईश्वर से प्रार्थना कर सकते हैं और अपने जीवन को बदल सकते हैं।

दुनिया भर में लोग इन गीतों को पढ़कर अपने जीवन में ईश्वर के भले कार्य को होता हुआ देख रहे है। तो क्यो न आप भी दाऊद के भले ईश्वर को अपने जीवन में आज़मा कर देखें के वह कितना भला है और आपके जीवन की तकलीफो को कैसे बदल सकता है।

Share
Published by
Nirvi

Recent Posts

आदतें अगर लत और मजबूरी बन जाए तो क्या करें?

क्या मेरी आदतें लत तो नहीं बन रही हैं? लगभग हर दिन मैं एक दोस्त…

1 month ago

मुझे हर वक्त थकावट रहती है 

क्या आप बिना कुछ काम किए भी हर समय थका हुआ महसूस करते हो? कई…

1 year ago

मनोकामना पूरी होने के संकेत

आपने अपनी मनोकामना को पूरी करने के लिए क्या क्या किया है? हम अपनी मनोकामना…

1 year ago

आप प्यार और पैसे में से क्या चुनोगे?

प्यार के बिना ज़िंदगी का कोई मतलब नहीं है पर यह भी सच है कि…

1 year ago

क्या कर्म करने से मेरी क़िस्मत बदल सकती है?

“क़िस्मत का लिखा कोई नहीं मिटा सकता।” “ये तो नसीबों की बात है।” क्या हमारी…

2 years ago

अपने भविष्य की अच्छी योजना कैसे बनाएँ?

ये बात सच है कि "कल किसने देखा है" पर भविष्य की तैयारी और योजना…

2 years ago