ये बात सच है कि "कल किसने देखा है" पर भविष्य की तैयारी और योजना बनानी भी ज़रूरी है ताकि आप मुश्किल समय में तैयारी पूरी हो। तो आइए कुछ बातों को देखें जो भविष्य कि तैयारी के लिए हम सभी को करनी चाहिए।
जीवन की सच्चाई तो ये है कि हम में से कोई नहीं जानता कि भविष्य में क्या होने वाला है पर हम ये सोच कर हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठ सकते। ये हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम अनिशिचित समय के लिए कुछ तैयारी कर के रखें। हमारा जीवन बिलकुल मौसम की तरह- जैसे मौसम बदलते हैं वैसे ही हमारे हालात भी बदलते हैं।
आइए मैं आपको एक कहानी से समझाने की कोशिश करता हूँ। ये यूसुफ़ की सच्ची कहानी है जो मिस्र के राजा का प्रधान मंत्री था और अपनी बुधिमानी के लिए जाना जाता था। एक बार परमेश्वर ने उसे भविष्यवाणी में बताया की पूरी दुनिया में सात साल के बाद सात साल का ऐसा आकाल पड़ेगा जैसा कभी कहीं नहीं आया।
यूसुफ़ ने सात साल में अपने लोगों के लिए ऐसी योजनाएँ बनायी और इतना अनाज इकट्ठा किया कि अकाल के समय पूरी दुनिया के कोने कोने से लोग उस राज्य में अनाज ख़रीदने आए और उस राज्य में कोई भूखा नहीं मरा।
क्या होता अगर यूसुफ़ ईश्वर की भविष्यवाणी को नहीं सुनता? क्या होता अगर यूसुफ़ भविष्य की तैयारी नहीं करता? क्या होता अगर यूसुफ़ अनाज इकट्ठा नहीं करता?
हमें आशा है कि आपको इससे मदद मिलेगी। आप नयिमंज़िल से बात कर सकते हैं।
क्या मेरी आदतें लत तो नहीं बन रही हैं? लगभग हर दिन मैं एक दोस्त…
आपने अपनी मनोकामना को पूरी करने के लिए क्या क्या किया है? हम अपनी मनोकामना…
प्यार के बिना ज़िंदगी का कोई मतलब नहीं है पर यह भी सच है कि…
“क़िस्मत का लिखा कोई नहीं मिटा सकता।” “ये तो नसीबों की बात है।” क्या हमारी…
ट्रैन पटरी से उतरने की दुर्घटना में, घायल हुए 1000 से भी ज़्यादा लोग। इस…