क्या आप ऑफ़िस में प्रमोशन चाहते हैं या एक अच्छा लीडर बनना चाहते हैं? क्या आप जानते हैं कि एक अच्छा लीडर बनने के लिए किन लीडरशिप क्वालिटी का होना ज़रूरी है? एक अच्छा लीडर बनने के लिए आपके लिए ये ख़ास टिप्स हैं- इन्हें पढ़ें।
आज के जमाने में सभी को लीडर बनने की चाहत है। पर आपको क्या लगता है लीडर बनना आसान है? कुछ लोगों की ऐसी भी सोच होती है अगर हम लीडर बनेंगे तो सब हमारी सुनेंगे और हमे आदर मिलेगा, हमारा दबदबा बना रहेगा समाज मे, परिवार में, दोस्तों के बीच। पर सिर्फ सोच होना और सच मे उसपर चलना यह दोनों अलग बातें है और वास्तविकता में यह मुश्किल है। एक अच्छा लीडर वही बनता है जिसमें कुछ अलग बात हो। वह लोगों मे उभर के दिखता है। क्या आप एक अच्छा लीडर बनना चाहते है? क्या आपकी दिलो खोईश है लीडर बनने की?
आप सभी ने अनिल कपूर की नायक पिक्चर तो देखी ही होगा उसमें वह एक दिन का CM बन जाता है और देश मे बदलाव लाता है। उसके काम की वजह से सब उसी को अपना नेता बनाना चाहते हैं और यह देख कर कुछ क्षण के लिये मन में ऐसी सोच आ जाती है। अगर मेरे साथ ऐसा हो तो? कितना अच्छा होगा।
पर असलियत में यह सब हो सकता है क्या? हा शायद हो भी सकता है। सिर्फ देश चलाने के लिये ही अच्छा लीडर नही। पर घर चलाने, अपने काम के क्षेत्र में, जो समाज मे रहते है उनमें बदलाव लाने के लिये। हम सब लीडर बन सकते हैं। पर (condition apply) कुछ बातें लागू है। जैसे कि “कुछ गुण”, एक अच्छे लीडर में होने चाहिये।
बाइबिल हमें बताती है कि अगर तुम्हें लीडर बनना है तो तुम्हें सेवक बनना होगा। लोगों की सेवकाई किये बिना एक अच्छा अगुआ बनना आसान नही है।
तो क्या आप अभी भी लीडर बनना चाहते हो? लोगों के लिये समाज के लिये अपनों की सेवकाई करने के लिये तैयार हो? तो अधिक जानकारी के लिये हमसे चैट पर बातचीत कीजिए।
क्या मेरी आदतें लत तो नहीं बन रही हैं? लगभग हर दिन मैं एक दोस्त…
आपने अपनी मनोकामना को पूरी करने के लिए क्या क्या किया है? हम अपनी मनोकामना…
प्यार के बिना ज़िंदगी का कोई मतलब नहीं है पर यह भी सच है कि…
“क़िस्मत का लिखा कोई नहीं मिटा सकता।” “ये तो नसीबों की बात है।” क्या हमारी…
ये बात सच है कि "कल किसने देखा है" पर भविष्य की तैयारी और योजना…