fbpx
हमसे जुड़ें

ऑफिस में सफल कैसे बनें? : सफल जीवन का रहस्य

क्या आप चाहते हैं कि सफलता आपके क़दम चूमे? क्या रोज़ काम पर जाने से भी आपको सफलता नहीं मिल रही? तो ये article ज़रूर पढ़ें।

जीवन

ऑफिस में सफल कैसे बनें? : सफल जीवन का रहस्य

जीवन में सफल कैसे बनीं?: ज़िंदगी की भाग दौड़ 

घर से स्कूल, फिर कॉलेज और फिर कॉलेज से नौकरी/ बिजेनस के लिए ऑफिस – आजकल की तेज़ लाइफ में सफल होने के लिए सब भाग रहे हैं। हम सब सफल होना, जिंदगी में आगे बढ़ना, एक मुकाम पे पहुँचना चाहते हैं? पर कैसे? क्या है ऑफिस में सफल होने के तरीके?

मेरी कहानी: जीवन में सफल होना

कॉलेज से पास होने के बाद मैंने अपनी पहली जॉब की शरुआत की। समझ लिया की प्रोफेशनल डिग्री होने की वजह से मुझे सब कुछ आता है और मैं ऑफिस में औरों से बेहतर हूँ और जीवन में सफल होने के सारे तरीक़े मुझे आते थे। पर धीरे धीरे मेरा वहम टूट गया। हर दिन मुझसे गलती होती, सीनियर्स हर छोटी बात पे डाँटते और कलीग्स हँसते थे।Office hours/overtime के बाद भी काम करने से फायदा नहीं क्योंकि मैं डेडलाइन मीट नहीं कर पाती थी।

मैंने हताश हो कर अपने बॉस से रेज़ायन करने की बात की। वो एक मसीही हैं, उन्होंने मुझे पूछा,

“बिना गलती के कोई तुम्हारे काम में कमी नहीं निकलेगा। तुम्हे क्या लगता है तुमसे गलतियाँ क्यों हो रही है?”

इस सवाल के बाद उन्होंने बाइबिल के 2 वचन सुनाए:

नितिवचन 16:3 – जो कुछ तू यहोवा को समर्पित करता है तेरी सारी योजनाएँ सफल होंगी।

2 इतेहास 15:7 – कमजोर न पड़ो, ढीले न पड़ो क्योंकि तुम्हें अपने अच्छे काम का पुरस्कार मिलेगा!

हमसे chat करें

इन वचनों का मतलब यह है की जो करो, उस बाइबिल के ईश्वर यहोवा को समर्पित करो, किसी इन्सान को खुश करने के लिए नहीं। ऐसा करने से कितनी भी मुश्किल आए, तुम्हारी ईमानदारी और अच्छे काम का पुरस्कार तुम्हे ईश्वर देगा।

उनकी बात को समझकर मैंने अपने काम करने का तरीका बदला, बराबर बाइबिल पढ़कर यीशु के जीवन से कई बातें सीखी और अब मैं वो सब कुछ अपने काम में लागू करती हूँ। ईश्वर की कृपा से आज मैं MNC कंपनी में मैनेजमेंट टीम का हिस्सा हूँ।

आप भी बन सकते हैं सफल: Steps सफल होने के लिए:

  1.    ऑफिस में पंकचुअल रहिये, ज्यादा छुट्टी मत करिए
  2.   साफ कपडे पहनिए, वेल ग्रूम रहिये (जरुरी नहीं की महंगे कपडे/जूते पहने)
  3.    अपना काम ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ पूरा कीजिये
  4.    काम समझ न आये तो शुरुआत में डिसकस कीजिये, डेडलाइन खत्म होने पर नहीं
  5.    ओनरशिप से काम कीजिये, टालिये मत, ना किसी और को अपने काम के लिए जिम्मेदार बनाइये
  6.   जरुरी नहीं ज्यादा घंटे काम करना, काम की प्रायोरिटी समझ टाइम मैनेज कीजिये, मल्टी-टास्किंग (multi tasking) सीखिए
  7.   अपने बॉस को मदद करें, कही प्रॉब्लम हो तो शिकायत  न करें बल्कि उसका हल सोचे
  8.   अपने काम से रिलेटेड न्यूज़/ जानकारी से अप्डेटेड रहे
  9.    ग़लती हो तो स्वीकार करके सुधारिए 
  10.  हर चीज़ के लिए हाँ मत बोलिए, प्रोजेक्ट को अच्छे से समझ कर फिर निर्णय (decision) लीजिए 
  11.   नयी चीजों को सीखने और बदलाव को स्वीकार करने के लिए तैयार रहिये
  12.   अगर आप फाइनेंस (Finance) या रीइम्बर्स्मेनट क्लेम (Rembursment claim) करते हो तो ईमानदारी से बिल्स जमा कीजिये। यह बातें आपको दूसरों से अलग बनायेंगी
  13.   कलीग्स से मिल कर रहे, हेल्पफुल (helpful) बनिए और खुद भी दुसरो से मदद लेने को तैयार रहिये पर साथ ही गॉसिप और ऑफिस पॉलिटिक्स से बचें
  14.   सबसे भावनात्मक दूरी को बनाएँ। याद रखिये आप ऑफिस में हैं, भले ही आप घर से ज्यादा वक्त कलीग्स के साथ बिताते हैं फिर भी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में फर्क है।
  15.   अपनी बॉडी लैंग्वेज और बातें डिसेंट रखिये। ऐसा करने से आपके कलीग्स आपकी ज्यादा रेस्पेक्ट करेंगे
  16.    किसी की बात अजीब लगे तो गुस्से में या चीड़ कर रियेक्ट मत कीजिये, ना ही व्यंग्य करिए बल्कि तरीके से अपनी बात रखिए 

बाइबिल हमें सिखाती है की अपने बॉस की इज़्ज़त ऐसे करो जैसे आप परमेश्वर की करते हो। और अपने जूनियर का ध्यान ऐसे रखो जैसे ईश्वर आपका ध्यान रखते हैं। बाइबिल पढ़ने से मुझे अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में काफी सफलता मिली है। इस बारे में और जानने के लिए हमसे बात करें।

आओ चलें सफलता की नयी मंज़िल पे…

हमसे chat करें

आगे पढ़ना जारी रखें
To Top