क्या आप चाहते हैं कि सफलता आपके क़दम चूमे? क्या रोज़ काम पर जाने से भी आपको सफलता नहीं मिल रही? तो ये article ज़रूर पढ़ें।
घर से स्कूल, फिर कॉलेज और फिर कॉलेज से नौकरी/ बिजेनस के लिए ऑफिस – आजकल की तेज़ लाइफ में सफल होने के लिए सब भाग रहे हैं। हम सब सफल होना, जिंदगी में आगे बढ़ना, एक मुकाम पे पहुँचना चाहते हैं? पर कैसे? क्या है ऑफिस में सफल होने के तरीके?
कॉलेज से पास होने के बाद मैंने अपनी पहली जॉब की शरुआत की। समझ लिया की प्रोफेशनल डिग्री होने की वजह से मुझे सब कुछ आता है और मैं ऑफिस में औरों से बेहतर हूँ और जीवन में सफल होने के सारे तरीक़े मुझे आते थे। पर धीरे धीरे मेरा वहम टूट गया। हर दिन मुझसे गलती होती, सीनियर्स हर छोटी बात पे डाँटते और कलीग्स हँसते थे।Office hours/overtime के बाद भी काम करने से फायदा नहीं क्योंकि मैं डेडलाइन मीट नहीं कर पाती थी।
मैंने हताश हो कर अपने बॉस से रेज़ायन करने की बात की। वो एक मसीही हैं, उन्होंने मुझे पूछा,
“बिना गलती के कोई तुम्हारे काम में कमी नहीं निकलेगा। तुम्हे क्या लगता है तुमसे गलतियाँ क्यों हो रही है?”
इस सवाल के बाद उन्होंने बाइबिल के 2 वचन सुनाए:
नितिवचन 16:3 – जो कुछ तू यहोवा को समर्पित करता है तेरी सारी योजनाएँ सफल होंगी।
2 इतेहास 15:7 – कमजोर न पड़ो, ढीले न पड़ो क्योंकि तुम्हें अपने अच्छे काम का पुरस्कार मिलेगा!
इन वचनों का मतलब यह है की जो करो, उस बाइबिल के ईश्वर यहोवा को समर्पित करो, किसी इन्सान को खुश करने के लिए नहीं। ऐसा करने से कितनी भी मुश्किल आए, तुम्हारी ईमानदारी और अच्छे काम का पुरस्कार तुम्हे ईश्वर देगा।
उनकी बात को समझकर मैंने अपने काम करने का तरीका बदला, बराबर बाइबिल पढ़कर यीशु के जीवन से कई बातें सीखी और अब मैं वो सब कुछ अपने काम में लागू करती हूँ। ईश्वर की कृपा से आज मैं MNC कंपनी में मैनेजमेंट टीम का हिस्सा हूँ।
बाइबिल हमें सिखाती है की अपने बॉस की इज़्ज़त ऐसे करो जैसे आप परमेश्वर की करते हो। और अपने जूनियर का ध्यान ऐसे रखो जैसे ईश्वर आपका ध्यान रखते हैं। बाइबिल पढ़ने से मुझे अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में काफी सफलता मिली है। इस बारे में और जानने के लिए हमसे बात करें।
आओ चलें सफलता की नयी मंज़िल पे…
क्या मेरी आदतें लत तो नहीं बन रही हैं? लगभग हर दिन मैं एक दोस्त…
आपने अपनी मनोकामना को पूरी करने के लिए क्या क्या किया है? हम अपनी मनोकामना…
प्यार के बिना ज़िंदगी का कोई मतलब नहीं है पर यह भी सच है कि…
“क़िस्मत का लिखा कोई नहीं मिटा सकता।” “ये तो नसीबों की बात है।” क्या हमारी…
ये बात सच है कि "कल किसने देखा है" पर भविष्य की तैयारी और योजना…