क्या आपको भविष्य की चिंता है?: बीता कल अब बीत गया : हिंदी शायरी

बीता कल अब बीत गया

बीता कल अब बीत गया और आने वाला कल आया नहीं 

कल की चिंता करने में, कहीं आज तो गवायाँ नहीं 

आज का दिन एक अवसर है, बस आज की खुशियां जीने का 

गीन गीन कर अपनी हर आशीष, रब को शुक्रिया कहने का 

कहीं कल की चिंता करते-करते, आज ये गुज़र जाये ना

कल को याद रखने में, कहीं आज तो भुलाया नहीं 

आज आप जिन्दा है, रूबरू हैं  खुदा की कुदरत से 

आज मिला है एक और दिन, हमें उसकी ही रेहमत से 

आज कुछ लोग जहाँ से, कहकर अलविदा चले गए 

हर दिन है बड़ा ही कीमती, इसे युहीं तो बिताया नहीं 

जनम से लेकर मरण तक, कल की चिंता जारी है 

हर पड़ाव पर जीवन के, कल आज पर भारी है 

अपने कल की सारी चिंता, यीशु मसीह पर डालिये 

वो हरदम साथ है आपके,उसने कभी भी भुलाया नहीं 

वचन कहता है, आशा में आनंदित रहिये 

बस कुछ बेहतर होने को है, ये दोहराते रहिये 

ढूंढ़ते रहिये ख़ुशी हर छोटी- छोटी चीज़ में  

करके चिंता जहान भर की, किसी ने कुछ पाया नहीं 

हर परिंदे को परमेश्वर भोजन खिलता है 

मैदानों की घांस को, मखमली लिबाज़ पहनाता है 

हम कल क्या खाएंगे क्या पहनेगे, ये चिंता तुम्हे क्यों सताती है 

तुम हो इन सब से कहीं बढ़कर, क्या बाइबिल ने ये बताया नहीं 

यदि आज तू मेरा शब्द सुने, तो दिल को कठोर ना कर 

फलने दे वचन के बीज को, कोई रोक ना कायम  कर 

संसार की चिन्ता और धन का धोखा, निष्फल ना कर दे आपको   

ना बनिए ऐसा दरख्त, जो कोई फल लाया नहीं 

मैं ने तुझे नाम ले कर बुलाया है, तू मेरा है।

मेरी दृष्टि में तू अनमोल और प्रतिष्ठित ठहरा है 

ना अग्नि ना पानी से तेरी कुछ भी हानि होगी 

क्या परमेश्वर ने आपको , ये यकीं दिलाया नहीं 

जब हर काम में आपके, परमेश्वर मौजूद है 

आपका वर्तमान और भविष्य, दोनों उसमें मेहफ़ूज़ है 

यीशु की संगती में आप, हर रोज़ बढ़ते जाइये

अब आप के जीवन पर, चिंता का साया नहीं।

Share
Published by
Nirvi

Recent Posts

आदतें अगर लत और मजबूरी बन जाए तो क्या करें?

क्या मेरी आदतें लत तो नहीं बन रही हैं? लगभग हर दिन मैं एक दोस्त…

3 months ago

मुझे हर वक्त थकावट रहती है 

क्या आप बिना कुछ काम किए भी हर समय थका हुआ महसूस करते हो? कई…

1 year ago

मनोकामना पूरी होने के संकेत

आपने अपनी मनोकामना को पूरी करने के लिए क्या क्या किया है? हम अपनी मनोकामना…

1 year ago

आप प्यार और पैसे में से क्या चुनोगे?

प्यार के बिना ज़िंदगी का कोई मतलब नहीं है पर यह भी सच है कि…

2 years ago

क्या कर्म करने से मेरी क़िस्मत बदल सकती है?

“क़िस्मत का लिखा कोई नहीं मिटा सकता।” “ये तो नसीबों की बात है।” क्या हमारी…

2 years ago

अपने भविष्य की अच्छी योजना कैसे बनाएँ?

ये बात सच है कि "कल किसने देखा है" पर भविष्य की तैयारी और योजना…

2 years ago