जीवन

जीवन में अच्छा करने के लिए मुझे कौन सा कौशल/ स्किल चाहिए?

मैं कौनसा नया स्किल / कौशल सीखूँ?

 एक मनुष्य जीवन में सिर्फ ज्ञान ही पाता रहेगा और जीवन में स्किल नहीं होगी तो वह ज्ञान व्यर्थ हो सकता है। आपको क्या लगता है? जैसे कि एक आलीशान कार तो है, पर वह बिना ड्राइवर की है। वैसे ही जीवन की गाड़ी चलाने के लिये कौशल की जरूरत है।

जीवन में हमें यह एक बात तो हमेशा याद रखनी है सीखने का हृदय, जो हम सभी का होना चाहिए। अगर हमारा ह्रदय सीखने का होगा तो हमें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण बातें, हम देखें जो हमें मदद करेगी जीवन में स्किल से भरे रहने के लिए।

  1. परमेश्वर और खुद पर विश्वास होना जरूरी है।मैं यह नहीं कर सकता या सकती। मुझ से यह नही होगा। ऐसी बातें जब हम खुद से करते हैं तभी शायद हम नाकामयाबी की ओर बढ़ने लगते हैं। पर कहते है ना विश्वास पर ही दुनिया कायम है। और अगर हमें अच्छा जीवन जीना है तो विश्वास करने की स्किल जरूरी है।
  2. समय को महत्तव देने की स्किल। सही समय पर सही काम करना। उदाहरण जैसे कि जो हम बचपन में स्कूल में सीखते हैं वही आगे जाके जवानी के दिनों में हमारे काम आता है। अगर हम बचपन में पढ़ाई नही करते तो बड़े होने के बाद सही काम सही समय पर नहीं होगा।
  3. अच्छे से बातचीत करने का स्किल (good Communication)। अगर आप सही से बातचीत नहीं कर सकते, अपनी बातों से, अपने खुद के मुद्दे पर लोगों को सहमत नहीं कर सकते तो आप जीवन में कुछ भी नहीं कर सकते। सही बातचीत करने आना जीवन में बढ़ोतरी लाता है।
  4.  प्रदर्शनिय/ प्रेसेंनटेबल होने का स्किल जो जीवन में सफलता लाता है। प्रोडक्ट कितना भी अच्छा हो अंदर पर अगर ऊपर पैकेजिंग पर ध्यान नहीं देंगे तो उसे कोई लेना नहीं चाहेगा।
  5. हार नही मानने का स्किल, जो जीवन की पढ़ाई में हमेशा मदद करता है। चाहे कितनी भी मुश्किल परिस्थितियाँ हो पर मकसद तक पहुँचने का जुनून अगर जीवन में है तो कामयाबी मिलती है।
  6. खुद में बदलाव लाने का स्किल। यह स्किल भी उतना ही जरूरी है जितने की और स्किल ज़रूरी हैं। जैसे जैसे समय बीतता जाता है वैसे वैसे हमें भी उस समय के अनुसार बदलना जरूरी है। जो वक्त की जरूरत के अनुसार अपने आप को बदलता है वह दुनिया को बदल सकता है।

क्या आप जानते हैं कि परमेश्वर एक कुम्हार है और हम एक मटका। उस परमेश्वर के पास वह स्किल है मटके को सही आकार देने का और परफेक्ट मटका बनाने का। जिससे मटके का इस्तेमाल हो। क्या आप जानना चाहते हो की आप वह सही मटका बने हो या नही? अगर आप जानना चाहते हो तो नयी मंजिल पर संपर्क कीजिये।

Share
Published by
Nirvi

Recent Posts

आदतें अगर लत और मजबूरी बन जाए तो क्या करें?

क्या मेरी आदतें लत तो नहीं बन रही हैं? लगभग हर दिन मैं एक दोस्त…

6 days ago

मुझे हर वक्त थकावट रहती है 

क्या आप बिना कुछ काम किए भी हर समय थका हुआ महसूस करते हो? कई…

12 months ago

मनोकामना पूरी होने के संकेत

आपने अपनी मनोकामना को पूरी करने के लिए क्या क्या किया है? हम अपनी मनोकामना…

1 year ago

आप प्यार और पैसे में से क्या चुनोगे?

प्यार के बिना ज़िंदगी का कोई मतलब नहीं है पर यह भी सच है कि…

1 year ago

क्या कर्म करने से मेरी क़िस्मत बदल सकती है?

“क़िस्मत का लिखा कोई नहीं मिटा सकता।” “ये तो नसीबों की बात है।” क्या हमारी…

2 years ago

अपने भविष्य की अच्छी योजना कैसे बनाएँ?

ये बात सच है कि "कल किसने देखा है" पर भविष्य की तैयारी और योजना…

2 years ago