जीवन में आगे बढ़ने के लिए नए स्किल सीखना बहुत ज़रूरी है। कोई भी कौशल या स्किल सीखने से हम केवल अच्छी जॉब ही नहीं बल्कि बेहतर इंसान भी बनते हैं।
एक मनुष्य जीवन में सिर्फ ज्ञान ही पाता रहेगा और जीवन में स्किल नहीं होगी तो वह ज्ञान व्यर्थ हो सकता है। आपको क्या लगता है? जैसे कि एक आलीशान कार तो है, पर वह बिना ड्राइवर की है। वैसे ही जीवन की गाड़ी चलाने के लिये कौशल की जरूरत है।
जीवन में हमें यह एक बात तो हमेशा याद रखनी है सीखने का हृदय, जो हम सभी का होना चाहिए। अगर हमारा ह्रदय सीखने का होगा तो हमें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण बातें, हम देखें जो हमें मदद करेगी जीवन में स्किल से भरे रहने के लिए।
क्या आप जानते हैं कि परमेश्वर एक कुम्हार है और हम एक मटका। उस परमेश्वर के पास वह स्किल है मटके को सही आकार देने का और परफेक्ट मटका बनाने का। जिससे मटके का इस्तेमाल हो। क्या आप जानना चाहते हो की आप वह सही मटका बने हो या नही? अगर आप जानना चाहते हो तो नयी मंजिल पर संपर्क कीजिये।
क्या मेरी आदतें लत तो नहीं बन रही हैं? लगभग हर दिन मैं एक दोस्त…
आपने अपनी मनोकामना को पूरी करने के लिए क्या क्या किया है? हम अपनी मनोकामना…
प्यार के बिना ज़िंदगी का कोई मतलब नहीं है पर यह भी सच है कि…
“क़िस्मत का लिखा कोई नहीं मिटा सकता।” “ये तो नसीबों की बात है।” क्या हमारी…
ये बात सच है कि "कल किसने देखा है" पर भविष्य की तैयारी और योजना…