हार जीत तो हमारी जीवन का हिस्सा है पर अक्सर हमारी हार हमारी जीत पर हावी हो जाती है। हम सभी जीवन में जीतना चाहते हैं पर हमारी हार जीत किस पर निर्भर करती है।
हार के जितने वाले को सिकंदर कहते हैं।
यह लाइन तो सुनी ही होगी। अगर हम किसी से भी पूछेंगे कि क्या आपको विजेता बनना पंसद है? सभी का जवाब हाँ ही होगा। क्योंकि कोई भी हारना नहीं चाहता। सभी को एक विजेता का जीवन जीना है।
पर क्या यह आसन है?? लगातार विजेता बने रहना जीवन में?? सच कहें तो यह आसान नहीं है। पर बाइबिल हमे कहती है।
“जो मुझे सामर्थ्य देता है उसमें मैं सब कुछ कर सकता हूँ।” फिलिप्पियों 4:13
“इसलिये परमेश्वर के सारे हथियार बाँध लो कि तुम बुरे दिन में सामना कर सको, और सब कुछ पूरा करके स्थिर रह सको।” इफिसियों 6:13
जीवन में उतार चढ़ाव तो आते ही रहेंगे, यही तो जीवन है। पर हमारे साथ कौन खड़ा है यह जानना जरूरी है और कौन हमें सामर्थ देने वाला है। वह और कोई नहीं सिर्फ परमेश्वर है यीशु मसीह। आगर आप परमेश्वर के उन हथियारों के बारे में जानना चाहते हो जो हमें जीवन में विजेता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करते हैं तो नयी मंजिल पर संपर्क कीजिये।
क्या मेरी आदतें लत तो नहीं बन रही हैं? लगभग हर दिन मैं एक दोस्त…
आपने अपनी मनोकामना को पूरी करने के लिए क्या क्या किया है? हम अपनी मनोकामना…
प्यार के बिना ज़िंदगी का कोई मतलब नहीं है पर यह भी सच है कि…
“क़िस्मत का लिखा कोई नहीं मिटा सकता।” “ये तो नसीबों की बात है।” क्या हमारी…
ये बात सच है कि "कल किसने देखा है" पर भविष्य की तैयारी और योजना…