क्या आपका भी दिल टूटा है और आप उन्हें भूल नहीं पा रहे हैं? क्या आपको ऐसा महसूस होता है कि आपको समझने वाला कोई नहीं है? तो चलिए हम आपकी मदद करते हैं उसे भूलाने में जिसने आपका दिल तोड़कर आपको तनहा कर दिया है।
“ तुझे याद ना मेरी आई किसी से अब क्या कहना। दिल रोया की आँख भर आये, दिल रोया की आँख भर आये, किसी से अब क्या कहना।”
“कुछ कुछ होता है राहुल तुम नही समझोगे।”
क्या आपको यह गाने के बोल और डायलॉग याद हैं?
परमेश्वर ने हम सभी को रिश्तों में बनाया है। और दिल हम सभी के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जिसे हम कभी भी अनदेखा नहीं कर सकते। जब दिल टूटता है तभी बहुत तकलीफ़ होती है। सिर्फ girlfriend या boyfriend के रिश्तों में ही नही पर दोस्तो के बीच, परिवार के बीच, और कुछ ऐसे इंसान भी होते हैं जो लाइफ में सबसे खास होते हैं और जिनको हमने अपने दिल का पूरा अधिकार दिया हुआ होता है। वह लोग भी दिल तोड़ने का कारण बनते है। इसका परिणाम हमारे जीवन पर पड़ता है।
अगर हम हर एक बात, परिस्थिति दिल से लगाये औऱ उन बातों को अपने जीवन में हावी होने दें तो जीना मुश्किल है। पर दिल तो दिल होता है। जिसको टूटने से सिर्फ खुदा ही बचा सकता है। बाइबल में ऐसा लिखा है- यहोवा (परमेश्वर) टूटे मनवालों के समीप रहता है, और पिसे हुओं का उद्धार करता है।
भजन संहिता 34:18
और क्या हम कर सकते है, अगर वो रिश्ते toxic जहरीले रिश्ते हो। उन्हें हम कैसे भूले? और कैसे जीवन मे आगे बड़े।
प्यार यह जीवन मे सबसे अनमोल बात है। और आपको एक खुश खबरी बताना चाहते हैं। यीशु मसीह ने हम से ऐसा प्यार किया है कि उसने अपने आप को हमारे लिए दिया। वह हमसे आपसे बेइन्तहा प्यार करता है और उसका प्यार हमें परिपूर्ण करता है। उसका प्यार हमारे सारे घाव भर कर हमें फिर से नया कर देता है। क्या आप यीशु के प्यार के बारे में जानना चाहते हो तो हमसे नयी मंजिल पर संपर्क कीजिये।
क्या मेरी आदतें लत तो नहीं बन रही हैं? लगभग हर दिन मैं एक दोस्त…
आपने अपनी मनोकामना को पूरी करने के लिए क्या क्या किया है? हम अपनी मनोकामना…
प्यार के बिना ज़िंदगी का कोई मतलब नहीं है पर यह भी सच है कि…
“क़िस्मत का लिखा कोई नहीं मिटा सकता।” “ये तो नसीबों की बात है।” क्या हमारी…
ये बात सच है कि "कल किसने देखा है" पर भविष्य की तैयारी और योजना…