हिम्मत बांधकर ढृढ़ हो जा; भय ना खा, और तेरा मन कच्चा ना हो; क्योंकि जहाँ जहाँ तू जायेगा वहां वहां तेरा परमेश्वर तेरे संग रहेगा।
मैं तुझे कभी न छोडूंगा, और न कभी तुझे त्यागूंगा।
क्या आप इस सोच में पड़ गए हो कि ऐसी बातें मैंने कभी पढ़ी नहीं? यह सारे वादे परमेश्वर के वचन पवित्र बाइबिल में पढने को मिलते है।
मेरे दोस्त एक गेम खेल रहे थे जिसमें उन्हें आँखें बंद करके एक दूसरे पर भरोसा करके पीछे की और गिरना था और कोई एक व्यक्ति उसे पकड़ लेगा। पर मेरा एक दोस्त लाख कोशिश के बाद भी ये नहीं कर पाया। उसने बाद में बताया कि अपनों से धोखा खाने की वजह से वो किसी पर भी भरोसा नहीं कर पाता। यह दुःख की बात है कि समय के साथ रिश्तों में बदलाव आने लगे हैं और सच्चा प्यार, दोस्ती, जीवन साथी मिलना मुश्किल हो गया है। सबसे ज्यादा धोका हम रिश्तो में देखते है।
सबसे बड़ी बात जो समझ में आती है वह है वादा करना या कमिटमेंट के इशूज़ होना। उन्हे भरोसा ही नहीं होता कि एक ही व्यक्ति के साथ जीवन भर वे साथ रह सकते।
स्वार्थी मन केवल अपनी ख़ुशी की फ़िक्र करता है और रिश्तो में बलिदान नहीं देना चाहता। जैसे आशीष जो बहुत सीधा साधा लड़का था, पारुल की मोहब्बत में डूब गया था। पारुल ने केवल टाइम पास करने के लिए आशीष से दोस्ती करी थी। तोहफे और होटल में खाना यह सब पारुल को पसंद था।
बाइबिल में एक स्त्री का ज़िक्र है जो कुए पर पानी भरने आती है जिसकी मुलाक़ात यीशु मसीह से हुई। यीशु मसीह ने उससे पानी माँगा और जीवन के जल के बारे में बताया जिसे यदि कोई पी ले तो वह कभी प्यासा ना होगा। उस स्त्री ने बहुत सारे लोगों से रिश्ते बनाए थे और वह अभी भी जिसके साथ रह रही थी वह उसका पति नहीं था। वह लोगों के तानों से बचने के लिए भरी दोपहर में पानी भरने आती थी। यीशु मसीह जो स्वयं परमेश्वर हैं उसे सारी बातें पता थी। रिश्तो में एक के बाद एक धोका खाने वाली उस स्त्री को सच्चा प्रेम करने वाला नहीं मिला।
क्या आपको भी ऐसे धोके मिले हैं? क्या आप भी उस स्त्री की तरह एक खोखला जीवन जी रहे हैं और जीवन के जल की तलाश में हैं जो सच में प्यासे जीवन को तृप्त कर सकता है? अगर आप इस विषय पर और जानकारी चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें।
क्या मेरी आदतें लत तो नहीं बन रही हैं? लगभग हर दिन मैं एक दोस्त…
आपने अपनी मनोकामना को पूरी करने के लिए क्या क्या किया है? हम अपनी मनोकामना…
प्यार के बिना ज़िंदगी का कोई मतलब नहीं है पर यह भी सच है कि…
“क़िस्मत का लिखा कोई नहीं मिटा सकता।” “ये तो नसीबों की बात है।” क्या हमारी…
ये बात सच है कि "कल किसने देखा है" पर भविष्य की तैयारी और योजना…