प्यार

क्या प्यार का दूसरा नाम दोस्ती है?

दो दोस्तों का अटूट प्यार!

यह कहानी है दो दोस्तों की, रमेश और सूरज। इन दोनों की दोस्ती इतनी गहरी थी, कि इनके किस्से पूरे गाँव में जाने जाते थे। दोनों एक गवर्नमेंट स्कूल में पढ़ा करते थे, और बेल बजने पर तेज़ी से कैफेटेरिया की और दौड़ते, ताकि चावल ख़त्म होने से पहले पेट भर खा पाए। दरहसल बात यह है कि रमेश को थोड़ी ज़्यादा भूख लगती थी, और इसलिए सूरज उसे अपने हिस्से का खाना भी दे देता। मगर तब भी रमेश की भूख न मिटे, तो सूरज बगल के घर जाता, जहाँ उसकी माँ काम किया करती और रात का बचा हुआ खाना लाके अपने प्रिय मित्र को दे देता। बड़ी दिल को छूने वाली दोस्ती थी इन दोनों की।

कई साल बीत गए, और दोनों अपनी ज़िन्दगी में आगे बड़ गए। रमेश एक बड़ा गवर्नमेंट ऑफीसर बन गया और सूरज उनके गांव के फैक्ट्री में एक कार्यकर्ता। पर ताजुब की बात यह थी, कि दोनों की दोस्ती पहले से और ज़्यादा गहरी हो गयी। जो प्यार सूरज ने रमेश को बचपन में दिया, वही प्यार रमेश ने भी सूरज को दिया और उसकी हर ज़रुरत में उसकी मदद की।

हम सबको ज़िन्दगी में एक सच्चे दोस्त की ज़रूरत है।

दोस्ती का रिश्ता बहुत ही ख़ास और प्यारा होता है। दो लोग भले ही खून के रिश्ते से न जुड़े हों, पर प्यार के गहरे रिश्ते से बंधे होते हैं। कई बार हमारा खुदका परिवार हमें ठुकरा ही क्यों न दे, सच्चे दोस्त हमारा साथ कभी नहीं छोड़ते। बाइबिल में लिखा है, “जो घाव मित्र के हाथ से लगें वह विश्वासयोग्य है परन्तु बैरी अधिक चुम्बन करता है।” इसका मतलब यह है, कि एक सच्चा दोस्त हमें सही रास्ते पर चलने में मदद करता है और कठिनाइयों में हमारा साथ भी देता है। हम सभी को ज़िन्दगी में एक ऐसे दोस्त की ज़रुरत है, जो हमेशा हमारा साथ दे। अगर आपने अपने जीवन में सच्ची दोस्ती के प्यार का अनुभव नहीं किया है, तो एक मौका यीशु को दें। वह एक ऐसा दोस्त है जो न ही आपको कभी छोड़ेगा और न ही कभी ठुकराएगा।

Share
Published by
Nirvi

Recent Posts

आदतें अगर लत और मजबूरी बन जाए तो क्या करें?

क्या मेरी आदतें लत तो नहीं बन रही हैं? लगभग हर दिन मैं एक दोस्त…

2 months ago

मुझे हर वक्त थकावट रहती है 

क्या आप बिना कुछ काम किए भी हर समय थका हुआ महसूस करते हो? कई…

1 year ago

मनोकामना पूरी होने के संकेत

आपने अपनी मनोकामना को पूरी करने के लिए क्या क्या किया है? हम अपनी मनोकामना…

1 year ago

आप प्यार और पैसे में से क्या चुनोगे?

प्यार के बिना ज़िंदगी का कोई मतलब नहीं है पर यह भी सच है कि…

2 years ago

क्या कर्म करने से मेरी क़िस्मत बदल सकती है?

“क़िस्मत का लिखा कोई नहीं मिटा सकता।” “ये तो नसीबों की बात है।” क्या हमारी…

2 years ago

अपने भविष्य की अच्छी योजना कैसे बनाएँ?

ये बात सच है कि "कल किसने देखा है" पर भविष्य की तैयारी और योजना…

2 years ago