क्यों हम सब खूबसूरती पाना चाहते है?

दो बोल खूबसूरती के नाम 

तेरे हुस्न की तारीफ मेरी शायरी के बस की नहीं….

तुझ जैसी कोई और कायनात में ही नहीं बनी….

तेरा मुस्कुराना देना जैसे पतझड़ में बहार हो जाये….

जो तुझे देख ले वो तेरे हुस्न में ही खो जाये….

दिल खुश हो जाता है यह शायरी सुनकर और मन होता है की काश! कोई हमारी तारीफ भी ऐसे ही शायरी या खूबसूरती पर कविता लिखकर करे।

क्यों हम खूबसूरत बनना चाहते हैं ?

हम सब खूबसूरत बनना चाहते हैं, बेहद सुन्दर दिखना चाहते हैं | पर क्यों? क्या कभी आपने यह सवाल खुद से किया है – आपको खूबसूरत अपने मन की ख़ुशी के लिए होना है या फिर कोई आपकी तारीफ करे इसके लिए? आजकल अकसर हम दूसरों के द्वारा अपनाएँ जाये और खुद को सुन्दर दिखा सके इस होड़ में लगे हैं पर क्या हम सुन्दरता और खूबसूरती के सही मायने समझते हैं?

क्या खूबसूरत होना फिजिकली अट्रैक्टिव होना है?

आजकल हमने खूबसूरती को केवल ऊपरी या शारीरिक रूप से अट्रैक्टिव होने में सीमित कर दिया गया है। जैसे की:

· चेहरे का गोरापन

·  पतला होना या स्लिम बॉडी शेप

·  घने काले बाल

·  अच्छी लम्बी हाईट

मार्केट में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स लगाओ, ब्यूटी ट्रीटमेंट लो, हेयर ट्रीटमेंट लो और बन जाओ खूबसूरत। क्या वाकई बस यही है खूबसूरत होना या फिर खूबसूरती की यह परिभाषा हमारे मन में डाल दी गई है हमारे दोस्तों और आस पड़ोस के लोगो द्वारा। और दूसरों के ओपिनियन की वजह से हम हीन् भावना से झूझ रहे हैं और खुद को दूसरों की तुलना में कम सुन्दर समझते हैं।

मैंने भी ऊपरी सुन्दरता को खूबसूरती समझा

मैंने कॉलेज के दिनों में फिट दिखने और स्टाइलिश ड्रेसेस पहनने के लिए काफी डाइटिंग की और एनोरेक्सिया (anorexia) का शिकार हो गई। इसकी वजह से मैं काफी कमज़ोर एवं बीमार रहने लगी और मुझे एक साल पढाई छोडनी पड़ी। मुझे खुद से शर्म आने लगी, खुद को बदसूरत के साथ फेलियर भी समझने लगी। उन दिनों मेरी एक दोस्त ने मुझे खूबसूरती की नयी परिभाषा बताई और मैंने खुद को परमेश्वर की नजरों से देखना शुरू किया। परमेश्वर ने मुझे सबसे अलग और खूबसूरत बनाया है। इस सच्चाई को जानकर अब मैं काफी खुश और कॉंफिडेंट रहती हूँ।

क्या है खूबसूरत होना?

परमेश्वर ने मनुष्य को अपने स्वरुप में अपने जैसा बनाया और सृजा है और उसने हम सब को यूनीक और खूबसूरत बनाया है।

“और तुम्हारा सिंगार, दिखावटी न हो, अर्थात बाल गूंथने, और सोने के गहने, या भांति भांति के कपड़े पहिनना। वरन तुम्हारा छिपा हुआ और गुप्त मनुष्यत्व, नम्रता और मन की दीनता की अविनाशी सजावट से सुसज्ज़ित रहे, क्योंकि परमेश्वर की दृष्टि में इसका मूल्य बड़ा है।” 1 पतरस 3:3-4

बाइबिल की यह आयत बताती है की साज सिंगार, मेकअप, महेंगे कपड़े – यह सारी ऊपरी चीजें ढल जाएँगी पर हमारा मन और दिल हमेशा रहेगा। चेहरे को नहीं दिल को खूबसूरत बनाओ क्योंकि ईश्वर दिल को देखता है।

कैसे बनाए दिल को खूबसूरत?

  • अकेले न रहें, लोगो से मिले, बात चीत कर अपना मन खुश रखे
  • निराशा छोड़ीये और पोसिटीव् सोच रखिये
  • स्वार्थी न बनिए
  • छोटी छोटी बातों पर जलिए, कुड़िये नहीं
  • दूसरों की मदद कीजिये, उनकी ख़ुशी में खुश रहिये

दिखावे पे न जाओ अपनी अक्ल लगाओ. . .

अगर आप भी खूबसूरत चेहरा बनाने की रेस में भाग रहे हैं या इस वजह से नेगेटिव इमोशंस/हीन भावना से गुजर रहे हैं तो रुकिये और अपना दिल और मन को सुन्दर बनाइये। चेहरे की रंगत तो समय के साथ ढल जाएगी लेकिन एक साफ और सच्चा दिल आपको हमेशा खूबसूरत बनाये रखेगा।

क्या तैयार हैं आप मन को खूबसूरत बनने के लिए?  इस विषय में और जानकारी के लिए हमसे बात करे और चले खूबसूरती की एक नयी मंजिल पे!

Share
Published by
Nirvi

Recent Posts

आदतें अगर लत और मजबूरी बन जाए तो क्या करें?

क्या मेरी आदतें लत तो नहीं बन रही हैं? लगभग हर दिन मैं एक दोस्त…

1 month ago

मुझे हर वक्त थकावट रहती है 

क्या आप बिना कुछ काम किए भी हर समय थका हुआ महसूस करते हो? कई…

1 year ago

मनोकामना पूरी होने के संकेत

आपने अपनी मनोकामना को पूरी करने के लिए क्या क्या किया है? हम अपनी मनोकामना…

1 year ago

आप प्यार और पैसे में से क्या चुनोगे?

प्यार के बिना ज़िंदगी का कोई मतलब नहीं है पर यह भी सच है कि…

1 year ago

क्या कर्म करने से मेरी क़िस्मत बदल सकती है?

“क़िस्मत का लिखा कोई नहीं मिटा सकता।” “ये तो नसीबों की बात है।” क्या हमारी…

2 years ago

अपने भविष्य की अच्छी योजना कैसे बनाएँ?

ये बात सच है कि "कल किसने देखा है" पर भविष्य की तैयारी और योजना…

2 years ago