प्यार
Friendship Quotes- HINDI
शब्दों में बयान करें अपनी दोस्ती
जब दोस्ती की बातें शब्दों में बयान की जाती है तो दिल खुशी से भर जाता है और चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है। हम सबकी जिंदगी में कोई न कोई ऐसा दोस्त होता है जिससे हम कितने ही समय बाद क्यों न मिले उससे मिलकर पुरानी यादें ताज़ा हो जाती हैं और कई बार जब दोस्त भी साथ छोड़ जाए तो सिर्फ ईश्वर ही हमारा दोस्त बन जाता है। वो ही हमारे मन के हाल को ठीक तरह से जानता और समझता पाता है।
Emotional Friendship Quotes : Share karein
उसी ईश्वर की ओर से जो सच्चा है, हमारी हर तकलिफ में हमारा साथ देता है, खुशी हो या गम, हर परिस्थिति में आपका साथ नही छोड़ता। इसी दोस्ती के कुछ शब्द उसकी ओर से आपके लिए, आपके दोस्तो के नाम:
1. दोस्त वह है जो हर वक़्त मुहब्बत रखता है, भाई वह है जो मुसीबत में सहारा देने के लिए पैदा हुआ है।
2. लोहा लोहे को और इन्सान इन्सान के ज़हन को तेज़ करता है।
3. इस से बड़ी मुहब्बत है नहीं कि कोई अपने दोस्तों के लिए अपनी जान दे दे। तुम मेरे दोस्त हो अगर तुम वह कुछ करो जो मैं तुम को बताता हूँ। अब से मैं नहीं कहता कि तुम ग़ुलाम हो, क्योंकि ग़ुलाम नहीं जानता कि उस का मालिक क्या करता है। इस के बजाय मैंने कहा है कि तुम दोस्त हो, क्योंकि मैंने तुम को सब कुछ बताया है जो मैंने अपने बाप से सुना है।
4. क्योंकि खुदा ने दुनिया से इतनी मुहब्बत रखी कि उस ने अपने इक्लौते फ़र्ज़न्द को बख़्श दिया, ताकि जो भी उस पर ईमान लाए हलाक न हो बल्कि अबदी ज़िन्दगी पाए।
5. मेरी आह-ओ-ज़ारी मेरा तर्जुमान है, मैं बेख़्वाबी से खुदा के इन्तिज़ार में रहता हूँ। मेरी आहें खुदा के सामने फ़ानी इन्सान के हक़ में बात करेंगी, उस तरह जिस तरह कोई अपने दोस्त के हक़ में बात करे।
6. दो एक से बेहतर हैं, क्योंकि उन्हें अपने काम-काज का अच्छा अज्र मिलेगा। अगर एक गिर जाए तो उस का साथी उसे दोबारा खड़ा करेगा।
7. कई दोस्त तुझे तबाह करते हैं, लेकिन ऐसे भी हैं जो तुझ से भाई से ज़ियादा लिपटे रहते हैं।
8. खुली मलामत छुपी हुई मुहब्बत से बेहतर है। प्यार करने वाले की ज़र्बें वफ़ा का सबूत हैं, लेकिन नफ़रत करने वाले के मुतअद्दिद बोसों से ख़बरदार रह।
9. बोझ उठाने में एक दूसरे की मदद करें, क्योंकि इस तरह आप मसीह की शरीअत पूरी करेंगे।
10. एक दूसरे को बर्दाश्त करें, और अगर आप की किसी से शिकायत हो तो उसे माफ़ कर दें। हाँ, यूँ माफ़ करें जिस तरह ख़ुदावन्द ने आप को माफ़ कर दिया है
11. फ़रेब न खाएँ, बुरी सोह्बत अच्छी आदतों को बिगाड़ देती है।
12. खुदा के क़रीब आ जाएँ तो वह आप के क़रीब आएगा। गुनहगारों, अपने हाथों को पाक-साफ़ करें। दो दिलों, अपने दिलों को मख़्सूस-ओ-मुक़द्दस करें।
13 .तेल और बख़ूर दिल को ख़ुश करते हैं, लेकिन दोस्त अपने अच्छे मश्वरों से ख़ुशी दिलाता है।
तो यह थे कुछ Emotional Friendship Quotes सच्ची दोस्ती के नाम आपके लिए। ऐसे दोस्त यदि आपके जीवन मे है तो उन्हें खोए न। ऐसी दोस्ती का आदर करें और उनके साथ को सराहे। आशा है आपको यह दोस्ती के शब्द पसंद आए होंगे और आपके दिल को छुए होंगे।