क्या आप जानते हैं कि जिस तरह से आप अपना प्यार जताते हैं वो एक भाषा है और आपका साथी जिस तरह से अपना प्यार जताता है उस भाषा का एक अलग रूप है। जी हां! आज हम बात करेंगे लव लैंग्विज (love language) के बारे में यानी प्यार की परिभाषा।
आपके प्यार की परिभाषा क्या है और आपके साथी की लव लैंग्वेज क्या है शायद आपने इस पर ध्यान न दिया हो पर इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप एक दूसरे की लव लैंग्वेज को जान जाएंगे और एक दूसरे को, एक दूसरे के जज्बातों को ओर बेहतर से समझ पाएंगे जिससे आपका रिश्ता और भी गहरा होता चला जाएगा।
गले लगाना, कंधे पर हाथ रखना, कंधे पर हाथ थपथपाना, चेहरे को छूना, बाज़ू को छूना – यह सब शारीरिक स्पर्श में आता है। यदि आपका साथी इस तरह से आपको छूता है तो इसका मतलब है कि वो आपसे प्यार करते हैं, उन्हें अपका ख्याल है। शारीरिक स्पर्श उनका आपके प्रति लगाव और प्यार को दर्शाता है। यदि आपका साथी इस तरह से अपने प्यार को दर्शाता है तो आप इस बात का ख्याल रखें कि आप उनके दर्शाए गए प्यार को नजरअंदाज न करे।
यदि आपका साथी शब्दों के द्वारा अपने प्यार को बयान करता है तो यह बहुत ज़रूरी है कि आप उनके शब्दों का आदर करें और उसे नज़रअंदाज़ न करें क्योंकि यह उनका तरीका है आपके प्रति अपने प्यार को बयान करने का। उनकी ओर से आपको कहे गए “आई लव यू” और हर दिन कहे गए सराहना के शब्द को छोटा न समझे, आप उन्हें सराहे, उने उत्साहित करें। जब आप उनके कहे गए शब्दों का उत्तर देंगे तो वह आपके प्यार को उनके प्रति महसूस करेंगे।
तोफे और सरप्राइज इसको लेकर धोखा न खाए पर उनके पीछे के महत्व और जज्बातों को समझें। तोफो और सरप्राइज से हमारा मतलब महंगे-महंगे तोहफे नहीं बल्कि दिन-ब-दिन अपने साथी को महसूस कराना कि वो आपसे प्यार करते हैं और वह आपके लिए कितना महत्व रखते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आपका साथी आपको गुलाब देता है तो यह उनका आपके प्रति प्यार को दर्शाने का तरीका है। यदि आपका साथी अपने प्यार को इस तरह से आप के प्रति दर्शाता है तो इसे ध्यान में रखें। यह उनके प्यार की परिभाषा है।
यदि आप या आपका साथी बिना कहे एक दूसरे की मदद करते हैं, छोटे से लेकर बड़े काम में एक दूसरे का हाथ बटाते हैं तो यह आप दोनों की लव लैंग्वेज है। ऐसे में आप दोनों एक दूसरे की मदद के लिए एक दूसरे का धन्यवाद करें, एक दूसरे की सराहना करें।
यदि आपका व्यवहार, आपका स्वभाव आपके साथी के प्रति इस प्रकार का है तो यह आपके प्रेम की परिभाषा है। यदि आप अपने और अपने साथी की प्रेम की परिभाषा के बारे में आप जागरूक हुए है तो आप इसके ऊपर काम कर सकते है, एक दूसरे के नजरिए को और भी अच्छी तरह से समझ सकते हैं और एक साथ मिलकर अपने रिलेशनशिप के ऊपर काम कर सकते हैं।
दोस्तों लव लैंग्विज के साथ ये भी ज़रूरी है कि आप प्यार की सही परिभाषा को भी समझें और बाइबिल प्यार के बारे ये बताती है कि प्रेम धीरजवन्त है, और कृपालु है; प्रेम डाह नहीं करता; प्रेम अपनी बड़ाई नहीं करता, और फूलता नहीं। वह अनरीति नहीं चलता, वह अपनी भलाई नहीं चाहता, झुंझलाता नहीं, बुरा नहीं मानता। ग़लत काम से आनन्दित नहीं होता, परन्तु सच से आनन्दित होता है। वह सब बातें सह लेता है, सब बातों की प्रतीति करता है, सब बातों की आशा रखता है, सब बातों में धीरज धरता है, प्रेम कभी टलता नहीं। तो अपने साथी को इस तरह से प्यार करते हुए एक दूसरे की लव लैंग्विज को समझें और अपने रिश्ते को और गहरा बनाएँ।
यह थी लव लैंग्वेज यानी प्रेम की परिभाषा और उसके अनेक रूपों का विस्तार नई मंजिल की तरफ से। हमारी आशा है कि इसे पढ़कर आपका रिश्ता अपने साथी के साथ ओर भी बेहतर हो।
क्या आप बिना कुछ काम किए भी हर समय थका हुआ महसूस करते हो? कई…
आपने अपनी मनोकामना को पूरी करने के लिए क्या क्या किया है? हम अपनी मनोकामना…
प्यार के बिना ज़िंदगी का कोई मतलब नहीं है पर यह भी सच है कि…
“क़िस्मत का लिखा कोई नहीं मिटा सकता।” “ये तो नसीबों की बात है।” क्या हमारी…
ये बात सच है कि "कल किसने देखा है" पर भविष्य की तैयारी और योजना…
ट्रैन पटरी से उतरने की दुर्घटना में, घायल हुए 1000 से भी ज़्यादा लोग। इस…