fbpx
हमसे जुड़ें

Arz kiya hai: कैसा हसीन है यह प्यार: हिंदी शायरी

Arz kiya hai: कैसा हसीन है यह प्यार, टूटे दिल की आवाज़, कौन करेगा मुझे प्यार? : हिंदी शायरी

मानसिक स्वास्थ्य

Arz kiya hai: कैसा हसीन है यह प्यार: हिंदी शायरी

सुना था अक्सर, की प्यार बड़ा हसीं एहसास है,                       
खुशनसीब होतें हैं वो लोग, 

जिनका हमसफ़र उनके साथ है,
बड़ी रूमानियत और बड़े ही रंगीन होते है,

 ख्वाब मुहब्बत के,
मुकम्मल है वही इंसान, 

जिसका प्यार उसके पास है,

क्यों चाह कर भी मुझे, 

मेरी मुहोब्बत न मिली,
क्यों मुझे उल्फत के बदले, 

रुस्वाई मिली,
मेरी ही चाह में,

 कोई कमी रह गयी शायद,
मेरी ही खता के कारण शायद, 

आज ये बिगड़े हालात है,

उसके जाने से,

चली गयी हर ख़ुशी मेरी
उसके खोने से खो, 

गयी शख्सियत मेरी,
उसका होना ही बनाता था, 

पूरा मुझे,
उसके न होने से, 

अधूरी मेरी पहचान हो गयी,

अपने हाल का मैने, 

खुदा को इलज़ाम दिया,
क्यों छीन गयी मेरी मुहब्बत,

उससे ये सवाल किया,
खुदा ने कहा, 

तेरा दिल आज भी मुहब्बत से भरा है,
प्यार तेरे भीतर है,

और तू बहार ढूंढ रहा है।

सच्ची मुहब्बत ,

कोई इंसान कैसे दे पायेगा,
जो उसके पास है नहीं,

 वो कहाँ से लाएगा,

बेशर्त मुहब्बत,

आप को बस यीशु से मिल पायेगी,
जो आप के प्यार में,

 सलीब पे कुर्बान हो गया।

जिस किसी ने अपनी मोहब्बत खोयी है, 

उनसे आज बस इतना कहना है  की 

हर खालीपन को भरदे,

यीशु की मुहब्बत में वो बात है, 

दिल के हर ज़ख्म को चंगा कर दे , 

ऐसा यीशु का साथ है,

एक बार यीशु से,

दिल लगा कर तो देखिये,

उसीमे बसी है मुहब्बत,

सारे जहाँ का प्यार उसके पास है।

हमसे chat करें
To Top