Arz Kiya Hai: न जाने कब: Depression पे हिंदी शायरी

न जाने कब

न  जाने कब मैं  इस ख़ामोशी का शिकार हो गया 

छूट सी गयी हर आस जीने की, मैं  ज़िन्दगी से बेज़ार हो गया 

गिरता  ही गया बेबसी के, एक अंधे कुंए मैं  

घिरता ही गया, अपने ही बने दायरों  मैं  

हर कोशिश उबरने की,

होती गयी नाकाम  

तब मैं अपनी ही सोच से, लाचार  हो गया 

लगता है जैसे जीने का हर मकसद, खो गया 

छूट गया हर साथ, मैं  अकेला रह गया  

खोता गया बस, अपनी ही कश्मकश मैं  

मैं, खुद को मिटाने को, तैयार हो गया 

मेरी उदासी का सबब, कौन जनता है 

ये मायूसी का आलम, कौन पहचानता है 

साथ सब हैं, फिर भी मैं तनहा हूँ 

इस हाल में  जीना, दुष्वार हो गया 

कई बार बिन कहे आवाज़ दी, मुझे बचालो 

मैं  फसा हूँ इस दलदल में , मुझे बाहर निकालो 

न जाने कैसे खौफ ने, मुझ को जकड़ रक्खा है 

क्यों मैं मदद पाने में , नाकाम हो गया 

इस ख़ामोशी में, एक धीमी आवाज़ सुनाई दी है 

इस अँधेरे को चीरती, एक रौशिनी दिखाई दी है 

थक हार के जब मैंने पुकारा, नाम यीशु का 

उस लम्हे से, वो मेरा मददगार हो गया 

तोड़ दी हर जंजीर, जो मेरी सोच पे पड़ी थी 

डहा दी हर दिवार, जो मुझे घेरे खड़ी थी   

मैंने सत्य को जाना, और सत्य ने किया मुझे स्वतंत्र 

मैं अपनी हर कैद से, आज़ाद हो गया 

खुद को मिटा देने का जुनूं, मुझ पे सवार था  

अपने हर गलत फैसले पर, मैं बेहद शर्मसार था 

जान देकर भी मिल न पाती, नज़ात मुझको 

पर मेरे एवज़ में मसीहा, खुद कुर्बान हो गया 

अब है न कोई रंजोगम, न शिकवा शिकायत कोई 

न रही कोई उलझन, न रही कश्मकश कोई 

यीशु के आने से, बदल गयी अब सारी फ़िज़ा

अब मैं भी एक नया, इंसान हो गया

Share
Published by
Nirvi

Recent Posts

आदतें अगर लत और मजबूरी बन जाए तो क्या करें?

क्या मेरी आदतें लत तो नहीं बन रही हैं? लगभग हर दिन मैं एक दोस्त…

2 months ago

मुझे हर वक्त थकावट रहती है 

क्या आप बिना कुछ काम किए भी हर समय थका हुआ महसूस करते हो? कई…

1 year ago

मनोकामना पूरी होने के संकेत

आपने अपनी मनोकामना को पूरी करने के लिए क्या क्या किया है? हम अपनी मनोकामना…

1 year ago

आप प्यार और पैसे में से क्या चुनोगे?

प्यार के बिना ज़िंदगी का कोई मतलब नहीं है पर यह भी सच है कि…

2 years ago

क्या कर्म करने से मेरी क़िस्मत बदल सकती है?

“क़िस्मत का लिखा कोई नहीं मिटा सकता।” “ये तो नसीबों की बात है।” क्या हमारी…

2 years ago

अपने भविष्य की अच्छी योजना कैसे बनाएँ?

ये बात सच है कि "कल किसने देखा है" पर भविष्य की तैयारी और योजना…

2 years ago