जीवन

शांत रहने के फायदे

शांति या अशांति?

यदि दुनिया में ढूंढने निकले ऐसे इंसान को जो आज के समय में शांत रह सकता है तो यह खोज बहुत मुश्किल होगी। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आप जानते ही होंगे की यहां लोग कितना शांत रहते हैं। यहाँ रिक्शावाले से लेकर बड़ी गाड़ी में सवार इंसान अशांति का शिकार है। क्या इस दुनिया में कोई ऐसा इंसान है जो अपनी जीभ पे नियंत्रण रख सका है और अपने दिमाग को शांत रखते हुए ऐसे लोगों के बीच काम कर सके जो बिल्कुल अशांत हैं।

ज़ुबान संभाल के

इंसान आज चांद पर क्या मार्स तक पहुंच गया है पर एक चीज़ पर यह आज तक लगाम न लगा पाया – ज़ुबान। यह जुबान है तो छोटी सी पर इससे जो आग लगती है वह घरों के घर तबाह कर देती है पर जो लोग इस पर लगाम लगाना और इसे सही बात बोलने के लिए इस्तेमाल करना सीख गए है उन्होंने अपने जीवन में सुख और शांति को अनुभव किया है और दूसरों के लिए भी सुख और शांति का कारण बने हैं।

आइए जरा देखे शांत रहने के फायदे

1.इस दुनिया में जितने भी लोग कामयाब हैं, सफल हैं और उनके जीवन का दर्शन अपने जीवन में सफल होना है  यदि आप ऐसे लोगों के जीवन को ध्यान से देखे तो उन मे एक खास बात होगी वह लोग सुनने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे और बोलने में कम होंगे। आप अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं तो इस सिद्धांत पर चलना शुरू कर दें ” सुनने में तत्पर, बोलने मे धीरे “।

2. कम बोलने वाले लोगों का दिमाग, ज्यादा बोलने वाले लोगों के दिमाग से तेज़ चलता है क्योंकि ज्यादा बोलने वाले लोग व्यर्थ बातें करने में अपनी सारी शक्ति गवाँ देते हैं और दूसरी ओर शांत रहनेवाले लोग मानसिक व शारीरिक रीति से लंबी देर तक तरोताजा महसूस करते हैं और सभी परिस्थितियों के बीच में तुरंत सही निर्णय लेने में अधिक सफल हुए हैं उन लोगों के मुक़ाबले जो बोल बोल कर अपना समय व्यर्थ होते रहते हैं।

3. मेरे पड़ोस में एक लड़की रहती है जिसकी उम्र 40 साल है उसकी सभी बहनों की शादी हो गई है पर उससे शादी करने के लिए कोई तैयार नहीं है। कारण – वह हर समय बोलती रहती है और उसे अपनी जुबान पर बिल्कुल भी कंट्रोल नहीं है और उसकी इस बुरी आदत से उसके घर वाले भी परेशान हैं और आस पड़ोस में रहने वाले लोग भी परेशान हैं। ज्यादा बोलने वाले लोग अक्सर न पसंद किए जाते हैं।

मेरी अपनी दादी को हर समय बोलने की आदत है। जिसकी वजह से उनका बी पी हाई रहता है उन्हें हर समय तनाव रहता है, सर में दर्द रहता है और इन बातों से चीड़चीड़ापन होना लाज़मी है। मेरे रिश्तेदार उनकी इस आदत से तंग है और उनसे बात न करना वह अच्छा समझते हैं। जो लोग शांत रहना नहीं जानते वह अक्सर दूसरों के लिए सर दर्द का कारण बन जाते हैं और उन्हें ज्यादातर नापसंद ही किया जाता है।

इसलिए अपनी जुबान को कंट्रोल करना और शांत रहना सीखें

1. हमारे समाज में उन लोगों को अक्सर बुद्धिमान और समझदार के रूप में देखा जाता है जो कम बोलते हैं।शांत रहना बुद्धिमानी और समझदार का चिन्ह है।

2.क्योंकि जब आप शांत रहने लगते हैं तो आप सुनना शुरू करते हैं और सुनने से आप सीखते हैं और सीखने से बुद्धिमानी और समझदारी की शुरूवात होती है। इसलिए बोलना कम और सुनना शुरू करे।

3. ज्यादा बोलने की आदत औरतों में ज्यादा देखी जाती है। आपने देखा ही होगा जिस घर में माँ, बेटी, बहू व्यर्थ बोलती रहती हैं उस घर में तू तू – मै मै, लड़ाई – झगड़ा, एक दूसरे के प्रति गलत विचार, जलन और बैर होता है। और जिन घरों में लोग शांत रहना सही समझते हैं और अपनी जुबान को कंट्रोल करना जानते हैं उन घरों में शांति और सुख का माहौल होता है।

आप सफल होना चाहते हैं? अपने जीवन में और दूसरों के जीवन में सुख और शांति का कारण बनना चाहते हैं? तो शांत रहना सीखें , सुनना शुरू करें और अपने जीवन में बड़े।हमसे chat करें।

Share
Published by
Nirvi

Recent Posts

आदतें अगर लत और मजबूरी बन जाए तो क्या करें?

क्या मेरी आदतें लत तो नहीं बन रही हैं? लगभग हर दिन मैं एक दोस्त…

1 month ago

मुझे हर वक्त थकावट रहती है 

क्या आप बिना कुछ काम किए भी हर समय थका हुआ महसूस करते हो? कई…

1 year ago

मनोकामना पूरी होने के संकेत

आपने अपनी मनोकामना को पूरी करने के लिए क्या क्या किया है? हम अपनी मनोकामना…

1 year ago

आप प्यार और पैसे में से क्या चुनोगे?

प्यार के बिना ज़िंदगी का कोई मतलब नहीं है पर यह भी सच है कि…

1 year ago

क्या कर्म करने से मेरी क़िस्मत बदल सकती है?

“क़िस्मत का लिखा कोई नहीं मिटा सकता।” “ये तो नसीबों की बात है।” क्या हमारी…

2 years ago

अपने भविष्य की अच्छी योजना कैसे बनाएँ?

ये बात सच है कि "कल किसने देखा है" पर भविष्य की तैयारी और योजना…

2 years ago