प्यार
आपका जीवनसाथी कौन है? क्या आपको सच्चे प्यार की तलाश है?
क्या आप एक पर्फ़ेक्ट जीवनसाथी की तलाश में हैं? क्या आपके सपने में भी प्रिन्स चार्मिंग आता है, तो चलिए हम आपको मिलाते हैं आपके सच्चे प्यार से।
आपका जीवनसाथी कौन है?
“मुझसे मोहब्बत का इज़हार करता, काश कोई लड़का मुझे प्यार करता!”, “मेरी मांग में चांद तारे सजाता, जब मैं रूठ जाती तो वह मुझे मनाता!” या फिर “मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू”, ऐसे कई गीत हम सुनते रहते हैं।
पर्दे पर के किरदार भी हमारे ज़हन में एक जगह बना चुके हैं, फिर चाहे वह राज की सिमरन, रोमियो की जूलियट या फिर टाइटैनिक के जैक और रोज हो। क्या सच में ‘सोलमेट’, ‘मन का मीत’, ‘जीवनसाथी’ जैसा कुछ वास्तव में होता है?
आप क्या सोचते हैं कौन है जीवनसाथी?
